29 जनवरी: पुलिस थाना तलाई के तहत गांव भल्लू में बीती रात एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लग गई, जिससे फार्म पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
पोल्ट्री फार्म के मालिक लखबीर सिंह पटियाल ने बताया कि रात करीब तीन बजे उनके पालतू कुत्ते के लगातार भौंकने से उनकी नींद खुली। बाहर जाकर देखा तो फार्म में आग लगी हुई थी, जो तेजी से फैल चुकी थी। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक फार्म का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।
उन्होंने बताया कि सौभाग्य से कुछ दिन पहले ही करीब चार हजार चूजों की बिक्री कर दी गई थी, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो गया। हालांकि आग में फार्म का ढांचा, उपकरण और अन्य सामान पूरी तरह जल गया, जिससे भारी आर्थिक क्षति हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।