अग्निहोत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया कोरोना के प्रति जागरूक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी, नादौन

17 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश भर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान छेड़ा गया है। इसी के तहत आज एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्षेत्रवासियों को कोविड के बढ़ते खतरे से बचाव हेतु  जागरूक किया गया। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी वेव अत्यंत खतरनाक है, इसलिए इससे बचाव में ही हम सब की भलाई है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपनी पंचायत में पंचायत वासियों से प्रदेश सरकार द्वारा  कोरोना महामारी से वचाव के लिए जारी गाइड लाइन के बारे में अवगत करवाएं व लोगों को  मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बाहर किसी से हाथ न मिलाने, गले मिलने से परहेज़ करने के प्रति जागरूक करें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें।  अग्निहोत्री ने कहा कि सामाजिक इच्छाशक्ति एवं जागरूकता द्वारा ही हम कोविड को हरा पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *