अग्निवीरवायु भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 20 मई से, जल्द करें आवेदन  

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

सोलन। भारतीय वायु सेना ने पात्र युवाओं से आग्रह किया है कि वायु सेना में अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए 31 मार्च, 2023 की निर्धारित तिथि तक सांय 05.00 बजे से पूर्व आवेदन करें। भारतीय वायु सेना के एयरमेन चयन केन्द्र के विंग कमांडर आशीष दुबे ने कहा कि अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए पात्र युवा वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए युवाओं का जन्म 26 दिसम्बर, 2002 से लेकर 26 जून, 2006 के मध्य होना चाहिए। 26 दिसम्बर, 2002 तथा 26 जून, 2006 को जन्मे युवा भी भर्ती के लिए पात्र होंगे।

अग्निवीरवायु भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
उन्होंने कहा कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार या तो गणित, भौतिक विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ दस जमा 02 अथवा समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार द्वारा यह परीक्षा काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के साथ सूचिबद्ध शिक्षा बोर्ड से उतीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाईल, कम्प्यूटर साईंस, इस्ट्रूमेंटेशन टेकनोलॉजी अथवा इनफॉरमेशन टेकनोलॉजी इंजीनियरिंग विषयों में किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेकनिक संस्थान से तीन वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण उम्मीदवार भी भर्ती के लिए पात्र हैं। इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम में उम्मीदवार 50 प्रतिशत कुल अंकों तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उतीर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अंग्रेजी विषय न होने की स्थिति में इंटरमिजीएट या 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में उतीर्ण होना आवश्यक है।

आशीष दुबे ने कहा कि इसके अतिरिक्त काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के साथ सूचिबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड अथवा परिषद से भौतिक विज्ञान एवं गणित के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स कुल 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्र भी अग्निवीरवायु भर्ती के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वोकेशलन कोर्स में अंग्रेजी विषय न होने की स्थिति में इंटरमिडिएट या 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में उत्र्तीण होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विज्ञान विषयों के अतिरिक्त किसी भी वर्ग अथवा विषय में काउसिंल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के साथ सूचिबद्ध केन्द्रीय अथवा राज्य शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ दस जमा 02 या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण करने वाले उम्मीदवार भी पात्र है।

पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित
आशीष दुबे ने कहा कि इसके अतिरिक्त काउसिंल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के साथ सूचिबद्ध शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय वोकेशलन कोर्स कुल 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उतीर्ण करने वाले छात्र भी अग्निवीरवायु भर्ती के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वोकेशलन कोर्स में अंग्रेजी विषय न होने की स्थिति में इंटरमिजीएट या 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में उत्र्तीण होना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।परीक्षा 20 मई, 2023 से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी https://agnipathvayu.cdac.in पर प्राप्त की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *