27 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जबकि कुछ जिलों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी शिमला में भी दिनभर बादल छाए हुए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई है। गोंदला में 22.0, कुकुमसेरी 21.3, कोठी 20.0, कोकसर 19.0, हंसा 15.0, केलांग 12.5, कल्पा 5.5, सांगला 1.8 और जोत में 1.0 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। वहीं सलूणी में 9.3, मनाली 6.0, तीसा और सेऊबाग में 1.0, सराहन में 0.7 और रामपुर में 0.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।
हालिया बर्फबारी के चलते प्रदेश में अब भी सैकड़ों सड़कें और कई बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
अगले 6 घंटों का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले छह घंटों के दौरान किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा कई इलाकों में ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
आगे का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जबकि 29 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। 30 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके प्रभाव से 30-31 जनवरी और 1-2 फरवरी को फिर से बारिश-बर्फबारी हो सकती है।