आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाम अगले हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। सीबीएसई 10वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 अप्रैल, 2023 को पूरा हो चुका है। अब सीबीएसई 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूरा हो चुका है। ऐसे में एक हफ्ते के अंदर बोर्ड रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तिथि अभी तक तय नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद है कि रिजल्ट अगले एक हफ्ते यानी मई के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई रिजल्ट की मार्कशीट पिछले वर्षों की तरह इस साल भी डिजिलॉकर में उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। हालांकि रिजल्ट तैयार होने की स्थिति में एक ही दिन में दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में इस साल करीब 38 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।