आवाज़ ए हिमाचल
27 अगस्त । महंगाई की इस दौड़ में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अब सरकार से उम्मीदें बढ़ गई हैं। क्योंकि हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को राहत भरी खबर मिली है। अगले माह से सरसों का तेल चार से पांच रुपए तक सस्ता मिलेगा। फिलहाल सितबंर माह में एपीएल यानी सस्ते राशन उपभोक्ताओं को डिपुओं में 154 रुपए में सरसों को तेल मिलेगा जबकि अगस्त में सरसों का तेल 158 रुपए मिल रहा था।
ऐसे में तेल के दाम में सीधे 4 रुपए गिरावट आई है। इसी तरह बीपीएल उपभोक्ताओं को 148 रुपए में तेल मिलेगा। इससे पहले बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 152 रुपए निर्धारित थे। इसके अलावा एपीएल टैक्सपेयर उपभोक्ताओं को 173 रुपए का तेल मिलेगा इससे पहले टैक्सपेयर उपभोक्ताओं को यह 178 रुपए में मिलता था।