अगले पांच साल भीषण गर्मी से झुलसेगी दुनिया, संयुक्त राष्ट्र ने चेताया, ग्रीनहाउस गैसें-अल नीनो मिलकर बढ़ा रहे तापमान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच साल दुनियाभर में भयंकर गर्मी पड़ सकती है। अगले पांच साल अब तक के सबसे गर्म साल हो सकते हैं। यूएन वेदर एजेंसी ने कहा कि ग्रीनहाउस गैसें और अल नीनो मिलकर तापमान को बढ़ा रहे हैं। वल्र्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ) ने बताया पेरिस जलवायु समझौते में जो ग्लोबल टेम्परेचर्स सेट किया गया था, वह उससे पार करने वाला है। अगले पांच साल दुनियाभर में जबरदस्त गर्मी देखने को मिलेगी। एजेंसी ने बताया कि 2015-2022 के साल अब तक के सबसे गर्म साल रहे हैं। यूएन वेदर एजेंसी ने बताया कि क्लाइमेट चेंज में तेजी के चलते तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। वल्र्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन ने बताया कि 98 फीसदी संभावना है कि अगले पांच साल पूरी दुनिया में भयंकर गर्मी होगी। एजेंसी ने बताया कि आगामी दिनों में अल नीनो के डिवेलप होने की प्रबल संभावना है। यह मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन के साथ मिलकर वैश्विक तापमान को अज्ञात क्षेत्र में धकेल देगा।

हैल्थ, फूड सिक्योरिटी, वाटर मैनेजमेंट और एनवायरनमेंट पर इसके गहरे प्रभाव पड़ेंगे। इसके लिए हमें तैयार रहने की आवश्यकता है। अल नीनो प्रशांत महासागर में आने वाला एक किस्म का मौसमी बदलाव है। इस दौरान मौसम में कभी भी बदलाव आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *