अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरी महाविद्यालय इकाई ने कॉलेज में एमकॉम तथा एमएससी फिजिक्स की कक्षाएं शुरू करने की मांग की

Spread the love

 

 

आवाज़ ए हिमाचल 

 

11 अगस्त । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरी महाविद्यालय इकाई ने कॉलेज में एमकॉम तथा एमएससी फिजिक्स की कक्षाएं शुरू करने की मांग उठाई है। कालेज प्रिंसिपल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में परिषद ने कहा है कि सीएम के फतेहपुर दौरे के दौरान भी परिषद ने यह मांग उनके समक्ष रखी थी और सीएम ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही यह कक्षाएं शुरू की जाएंगी परन्तु अभी तक यह शुरू नहीं हो पाई हैं । परिषद ने प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्नातकोत्तर की Msc Physics और M. Com कक्षा शुरू करने के लिए पांच दिन का समय दिया है । यदि पांच दिन के अंदर इन कक्षाओं को शुरू करने के लिए कोई अधिसूचना या स्नातकोत्तर के लिए गठित की गई जांच कमेटी महाविद्यालय में नहीं आती है तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन व भूख हड़ताल करेगी और जरुरत पड़ी तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में निरंतर कक्षाओं का बहिष्कार भी करेगी ।

इकाई अध्यक्ष रजनी का कहना है कि हम देखे तो हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए शिमला या धर्मशाला जाना पड़ता है और उन्हें अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है । सरकार जल्द से जल्द इन कक्षाओं को शुरू करें ताकि हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे पड़ने के लिए शिमला या धर्मशाला न जाना पड़े जाना पड़े। साथ में इकाई के अन्य कार्यकर्ता उपाध्यक्ष अंकिता गुलेरिया, सह सचिव समृद्धी पठानियां, सह सचिव रिया शर्मा, साक्षी, अमीषा, जय, अंजलि सलारिया, ईशा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *