आवाज ए हिमाचल
19 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला देहरा ने करोना के संकट की घड़ी में हेल्पलाइन नंबर जारी किए। जिला संयोजक हेमंत ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित, समाज हित और छात्र हित के लिए कार्य करती आ रही है। विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेवार छात्र संगठन है।
उन्होंने कहा कि करोना काल में जहां पूरे विश्व घरों के अंदर कैद था। वही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समाज हित में जुड़कर मास्क वितरित करना, जनजागरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य, लोगों को घरों तक पहुंचाने का कार्य, प्रवासियों को भोजन पचाने का कार्य आदि करती आई है।
एक बार पुनः करोना के मामले बढ़ने से अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जिला में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं, ताकि संकट की इस घड़ी में समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या उत्पन्न ना हो व जल्दी ही इस संकट की घड़ी से देश व प्रदेश उभर सके।उन्होंने बताया कि अगर किसी को किसी भी प्रकार जरूरत हो तो देहरा में 7018617593, 9857454088, नगरोटा सूरियां में 8544779166,7650878003, खुंडिया में 8894111508, व ज्वालामुखी में 973627800 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।