आवाज़ ए हिमाचल
19 मार्च।अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति (पंजीकृत) की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में गद्दी जन-जातिय समुदाय के उत्थान,कल्याण एवं अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई तथा जल्द ही समिति की ईकाईयों एवं अन्य गद्दी समुदाय संस्था, समिति संगठन जो गैर राजनीतिक हो उन की कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सम्मेलन एवं बैठकें करने का निर्णय लिया गया।अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति (पंजिकृत) एक गैर राजनीतिक संगठन है जो पुरे भारत वर्ष में समुदाय को एक माला में पुरोने का काम करेगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गद्दी जनजातिय समुदाय के उत्थान कल्याण एवं अन्य पहलुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई।बैठक की जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया है कि समिति समय-समय पर अपने समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए अलग-अलग तरह का सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा है कि आगामी बैठक का आयोजन भी शीघ्र ही किया जाएगा। इस मौके पर सरमेश कुमार,जगदेव सिंह,रविन्द्र मन्हास,राम भरोसा, सुरिंदर कुमार,राम किशोर,गिरधारी लाल कपूर, धर्म चन्द भारद्वाज,बहादुर सिंह,सुभाष टटनियां,संतोष कुमार,प्रवीण कुमार,शुभम शर्मा,उमेश नंदन शर्मा एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।