अखिल भारतीय गद्दी-जनजातीय विकास समिति में महिलाओं को दिया जाएगा उचित स्थान: मदन भरमौरी

Spread the love

धर्मशाला इकाई की कार्यकारिणी का किया पुर्नगठन

 

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला। अखिल भारतीय गद्दी-जनजातीय विकास समिति धर्मशाला इकाई की वार्षिक बैठक गत दिवस हिमालयन योगा सैंटर रक्कड़ धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष सतीश कुमार भट्ट ने की। इस बैठक में विषेश रूप से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी व राष्ट्रीय सलाहकार  गगन गोरा और धर्मशाला की जानी-मानी हस्ती डाक्टर प्रेम सागर उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी व अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के मार्गदर्शन में धर्मशाला इकाई की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया की समिति के मध्य महिलाओं को भी उचित स्थान दिया जाएगा तथा पूरी कार्यकारिणी में 33% महिलाओं के लिए आरक्षित हो, जो भी इच्छुक बहन-बेटी समिति में कार्यकारी सदस्य के रूप में काम करना चाहती है वह अपनी सहभागिता समिति में कर सकती है।

मुख्य संरक्षक डाक्टर प्रेम सागर ने गद्दी समुदाय के बारे विस्तृत जानकारी नई कार्यकारिणी को दी। उन्होंने कहा कि 40 हजार साल पुराना गद्दी समुदाय आज अपने अस्तित्व व संस्कृति को छोड़ रहा है। हमें अपने समुदाय के लोगों को अपने इतिहास के बारे में शिक्षित करना होगा, ताकि हमारे लोग अपने समृद्ध और कभी किसी के गुलाम न रहने वाले गौरवशाली इतिहास को जान कर गौरवान्वित महसूस कर सकें और अपने समाज के साथ-साथ राष्ट्र के लिए भी योगदान कर सकें।

इस मौके पर अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति के अन्य कार्यकरणी सदस्यों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बरसैण, उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, उपाध्यक्ष कुलदीप जरयाल, सचिव संजीवन भरमौरी, संयुक्त सचिव रजत भट्ट, संगठन सचिव विक्रम ठाकुर, सांस्कृतिक सचिव संजय वशिष्ठ, प्रचार सचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष सर्वजीत शर्मा, सह कोषाध्यक्ष उत्तम चंद, संरक्षक सुनील राणा, मुख्य सलाहकार पंडित संदीप शर्मा, सह सलाहकार कमलेश कपूर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *