आवाज़ ए हिमाचल
नादौन। सही-वित्तीय-बर्ताब करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक लगातार जागरूकता अभियानों का आयोजन करता रहता है, ताकि सामान्यजन सभी प्रकार की नूतन सूचनाओं से अवगत रहें। इसी क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्त्वाधान में “वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज- 2023” का आयोजन जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल की अध्यक्षता में राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में किया गया। इस उपलक्ष्य पर पीएनबी हमीरपुर के प्रबंधक अजय कुमार कतना, उपप्रबंधक निर्मल शर्मा, निखिल शर्मा, एफएलसी रवि शर्मा सहित समस्त टीम उपस्थित रही।
जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि यह एक खंड-स्तरीय क्विज था, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक ने बच्चों को जागरूक करने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें 10 विद्यालयों का चयन किया गया था, जिनमें से 7 विद्यालय के विद्यार्थियों ने क्विज में भाग लिया। इस क्विज में 25 प्रश्नों की श्रृंखला थी और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम को विजयी घोषित किया गया। इस उपलक्ष्य पर राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की सारिका शर्मा और श्रेया शर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, गौना करौर के छात्रों ने द्वितीय स्थान तथा कोटला कल्लर के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पर्यवेक्षक के रूप में आई समस्त टीम के द्वारा स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट और नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ₹5000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को ₹4000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ₹3000 का नगद इनाम दिया गया।
विदित रहे कि इस खण्ड-स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सारिका और श्रेया जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे जो कि हमीरपुर में आयोजित की जाएगी। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू रानी, उप-प्रधानाचार्य कुलदीप चंद, अर्थशास्त्र प्रवक्ता विशाल डोगरा, वाणिज्य प्रवक्ता राजेंद्र कुमार शर्मा, संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया सहित विभिन्न विद्यालयों से आए हुए गणमान्य अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
अर्थशास्त्र और वाणिज्य प्रवक्ता ने दिन रात छात्राओं को करवाई कड़ी मेहनत
संस्कृत अध्यापक ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में ज्यादातर कक्षा-इंचार्ज अध्यापक ही मेहनत करवाते हैं, परंतु विद्यालय के अर्थशास्त्र प्रवक्ता विशाल डोगरा और वाणिज्य प्रवक्ता राजेंद्र कुमार शर्मा ने इस उक्ति को नकारते हुए दसवीं कक्षा की छात्राएं होने के बावजूद भी छात्राओं का उचित मार्गदर्शन किया और अतिरिक्त समय देकर भी उन्हें कठोर मेहनत करवाई। छात्राओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दोनों गुरुजनों के मार्गदर्शन से ही उन्होंने खंड-स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और आगे भी उनके मार्गदर्शन में जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी करेंगी।
वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज- 2023 की खण्ड-स्तरीय प्रतियोगिता में खण्ड नादौन के छात्र छात्राओं ने अद्भुत प्रदर्शन किया तथा पूर्ण उम्मीद है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी यह छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को जागरूक करने हेतु लगातार वित्तीय साक्षरता से संबंधित अभियानों का आयोजन करता रहता है, ताकि जन-सामान्य वित्तीय अनियमितताओं से बच सकें।