अखबार में गजट आते ही अब शाहपुर में शुरू हुआ पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण का विरोध 

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

26 अगस्त । पठानकोट-मंडी फोरलेन के दूसरे फेस  का गजट समाचार पत्र में प्रकाशित होते ही शाहपुर में इसका विरोध होना शुरू हो गया है।फोरलेन से प्रभावित होने वाले कई लोगों व दुकानदारों ने वीरवार को एसडीएम शाहपुर को ज्ञापन सौंप कर चिन्हित भूमि को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की। लोगों का कहना है कि एनएच निर्माण के लिए मौजूदा सड़क के एक तरफ अधिक भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है,जो न्यायसंगत नहीं है, क्योंकि इससे न केवल कुछ लोगों को विस्थापित होना पड़ेगा अपितु उनका व्यापार भी समाप्त हो जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए एनएच निर्माण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का आग्रह किया है। ज्ञापन में यह बात भी स्पष्ट की गई है कि यदि मौजूदा सड़क जो लगभग 30 मीटर है, उसी में यह निर्माण किया जाए तो उन्हें आपत्ति नहीं होगी। लोगों का कहना है कि फ्लाई ओवर या वाई पास की व्यवस्था भी बनाई जा सकती है, ताकि कस्वा न उजड़ने पाए और कम लोग प्रभावित हों ।

ज्ञापन देते वक्त शाहपुर के पूर्व प्रधान अजय पंकिल ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं परंतु एनएच  निर्माण के दौरान लोगों को कम नुकसान झेलना पड़े, यह बात सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि एक लंबे अरसे से शाहपुर के लोगों को आश्वस्त किया जाता रहा है कि फोरलेन निर्माण के समय किसी का न तो निर्माण गिरेगा और न ही किसी को विस्थापित होना पड़ेगा,परन्तु अब स्तिथि विपरीत हो गई है, जो असहनीय है । उन्होंने कहा कि विभाग इस पर पुनः विचार करे । कमल पाधा, मेघनाथ शर्मा, मोहिन्द्र शर्मा, आशीष पटियाल, जितेंद्र महाजन, रामस्वरूप शांडिल, सुनील वर्मा, अश्वनी चौधरी, नवनीत शर्मा, कमल कौशल, जोधा राम, सन्दीप शांडिल, राकेश चौहान, क्रांति अवस्थी, संजीव कौशल, जगदीश दीशा, आशीष कौशल, शानू कौशल, हरीश महाजन, विपुल महाजन, मनोज चौधरी, संजय शर्मा, अजय महाजन, रविन्द्र तथा एमके शर्मा सहित करीब तीन दर्जन लोगों ने फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण मामले में तुरन्त पुनर्विचार करने का आग्रह किया है ।
उन्होंने कहा कि विभाग के आश्वासन के चलते वह निश्चिंत थे,परंतु अब नए फरमानों से वह चिंतित और आहत हुए हैं । इन्होंने न्यायपूर्वक निर्णय लेने का आग्रह किया है । उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि यदि ट्रक लेन बनाना प्रस्तावित है तो यह रिहायशी क्षेत्र से बाहर बनाया जाए। उधर, एसडीएम डॉ मुरारी लाल ने कहा कि वह शीघ्र ही इस ज्ञापन को सम्बन्धित अथॉरिटी को भेजेंगे ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *