आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू ( चम्बा )
19 अगस्त । जिला चम्बा में पर्यटन को पंख लगाने के लिए ब्राउन बीयर मोटर स्पोर्ट्स सोसायटी चम्बा ने पूरी तैयारी कर ली है। चलो चम्बा अभियान के अंतर्गत अक्तूबर माह में रैली ऑफ़ चम्बा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सोसायटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ मुलाकात की और उन्हें रैली ऑफ़ चम्बा के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैली ऑफ़ चम्बा के पोस्टर का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में आयोजित की गई रैली ऑफ़ चम्बा से जिला चम्बा का नाम विश्व भर में गूंजा है।
रैली के सफल आयोजन के लिए ब्राउन बीयर मोटर स्पोर्ट्स सोसायटी और जिला प्रशासन चम्बा बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अक्तूबर माह में आयोजित होने वाली रैली ऑफ़ चम्बा के सफल आयोजन को लेकर हर संभव सहायता प्रदान करने की बात भी कही। वहीं सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिला चम्बा को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर उजागर करना है।
साथ ही जिला चम्बा सहित प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा देना है। 3 अक्तूबर से यह रैली चम्बा से आरंभ होगी और साच पास से पांगी होते हुए 5 अक्तूबर को मनाली में रैली का समापन किया जाएगा। इस रैली की खास बात यह है कि इसमें कोई विशेष लाइसेंस की आवश्यक्ता नहीं हैं। कोई भी व्यक्ति जिसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो, वह इसमें भाग ले सकता है। इस मौके पर दिवाकर कालिया, अक्षय सिंह आनंद, विनय परिंगल आदि मौजूद रहे।