आवाज ए हिमाचल
12 मई।अंब के कुठेड़ा खैरला के वार्ड नंबर-9 में सोमवार दोपहर स्वीमिंग पूल में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह अंब क्षेत्र में बिजली बोर्ड में तैनात थे। मृतक की पहचान अजय कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी गांव रैहन (जोल) डाकघर हरलोक तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में की गई। वह अंब में किराये के मकान में रहते थे और विवाहित थे। स्वीमिंग पूल निजी बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे उपमंडल अंब के तहत कुठेड़ा खैरला के वार्ड-9 में हादसा हुआ। जब अजय कुमार अपने साथियों के साथ स्वीमिंग पूल में तैराकी करने के लिए आया हुआ था। तैराकी के दौरान वह अनजाने में गहरे पानी की ओर उतर गया। देखते ही देखते अजय पानी में डूबने लगा। इससे पहले आसपास मौजूद लोग अजय को बचा पाते, वह स्वीमिंग पूल में ही अचेत हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अजय को सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि अजय रविवार को भी दो साथियों के साथ स्वीमिंग पूल आया था। सोमवार को भी वह तीन दोस्तों के साथ आया, लेकिन तैराकी करते समय पूल में उसकी मौत हो गई। अजय कुमार की मौत पानी में डूबने से हुई अथवा कोई और कारण है। इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।