आवाज़ ए हिमाचल
जी डी शर्मा, राजगढ़। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सिरमौर द्वारा खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन अंबेडकर भवन राजगढ में किया गया, जिसमें लोक नृत्य, एकांकी, लोकगीत ,शास्त्रीय गायन, पारंपरिक वाद्य यंत्र, बांसुरी वादन, हारमोनियम लाइट, सितार वादन, कथक नृत्य आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यह जानकारी यूथ क्लब समूह के प्रधान राहुल ठाकुर ने देते हुये बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के लगभग 60 युवाओं ने भाग लिया। खंड स्तरीय इस युवा उत्सव के आयोजन मे यूथ क्लब बडगला यूथ क्लब गढोल का विषेश योगदान रहा। युवा सेवाए एवं खेल विभाग की जिला युवा समन्वयक रमा शर्मा ने बताया इन खडं स्तरीय युवा उतस्वों के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छूपी प्रतिभाओं को आगे लाना है।
आज इस खंड स्तरीय युवा उत्सव में लोक नृत्य में राजगढ़ कालेज ने पहला, पालू ने दूसरा, लोक गीत में पालू ने पहला व पंकज ग्रुप राजगढ़ ने दूसरा एकांकी में राजगढ़ कालेज ने पहला शास्त्रीय गायन में सुधीर नेगी ने पहला, पांरपरिक वाद्य यंत्र में पालू ने पहला व बडगला ने दूसरा, बांसूरी वादन में अमित ने पहला, तबला वादन में अमित ने पहला, अमन ने दूसरा, हारमोनियम में अंजय ने पहला व पंकज ने दूसरा, कथक में निहालिका ने पहला व सलोनी ने दूसरा स्थान हासिल किया। पहला स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।