अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रिकांगपिओ कॉलेज प्रथम 

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 2 दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप महिला वर्ग रविवार को राजकीय महाविद्यालय काॅलेज में संपन्न हुई, जिसका समापन काॅलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह ने किया। इस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 14 काॅलेजों की 80 के करीब खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबलों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए 24 प्वाइंट के साथ राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ प्रथम, 22 प्वाइंट के साथ एमएलएसएम सुंदरनगर द्वितीय व 17 प्वाइंट के साथ आरकेएमवी शिमला तृतीय स्थान पर रहा।

57 किलो भार वर्ग में मंडी का‍ॅलेज की डिंपल प्रथम

48 किलो भार वर्ग में ज्योतिका व नेहा एमएलएसएम सुंदरनगर, ज्योति जोगिंद्रनगर काॅलेज, सिमरन करसोग काॅलेज तथा 50 किलो भार वर्ग में सुनिधि आरकेएमवी शिमला, सुजाता रिकांगपिओ, नेहा ठाकुर जोगिंद्रनगर काॅलेज व अनीता गौतम रामपुर काॅलेज विजेता रहे। 52 किलो भार वर्ग में रितु, रीतिका नेगी रामपुर, नीतिका सकलानी एमएलएसएम सुंदरनगर व प्रतीक्षा मंडी काॅलेज, 54 किलो भार वर्ग में अंजना ठाकुर आरकेएमवी शिमला, श्रेया एमएलएसएम सुंदरनगर, आंचल संजौली व श्रुति कुल्लू काॅलेज विजेता रहीं। 57 किलो भार वर्ग में डिंपल मंडी, शालिनी एमएलएसएम सुंदरनगर, सपना देवी पालमपुर काॅलेज व सुप्रिया धर्मशाला काॅलेज, 60 किलो भार में मीनाक्षी, लवीना आरकेएमवी शिमला, सलोनी संजौली व दीपिका मंडी काॅलेज विजेता रहीं। 63 किलो भार वर्ग में स्नेहा रिंकांगपिओ, पुष्पा देवी कुल्लू, स्मृति जोगिंद्रनगर काॅलेज व मुस्कान राणा आरकेएमवी शिमला, 66 किलो भार वर्ग में दीपिका रिकांगपिओ, कोमल नगरोटा बगवां, इशिता मंडी काॅलेज व राखी आरकेएमवी शिमला विजेता बनीं।

70 किलो भार वर्ग में एमएलएसएम सुंदरनगर की दीक्षा प्रथम

70 किलो भार वर्ग में दीक्षा एमएलएसएम सुंदरनगर, रेखा रामपुर, दिव्यांशु करसोग व वंशिका सैनी आरकेएमवी शिमला, 75 किलो भार वर्ग में एकता कुल्लू, गुलशन एमएलएसएम सुंदरनगर, मधु मंडी काॅलेज व मोनिका जोगिंद्रनगर काॅलेज विजेता रहीं। 81 किलो भार वर्ग में रितिका कुल्लू कालेज, इशिता करसोग काॅलेज, आकांक्षा पालमपुर काॅलेज व अंजलि मंडी काॅलेज, वहीं 81 किलो से ज्यादा भार वर्ग में दिया एमएलएसएम सुंदरनगर, सिया राणा नगरोटा बगवां, साक्षी आरकेएमवी शिमला व बंदना पालमपुर काॅलेज विजेता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *