आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के छात्र व छात्राओं ने 13 से 15 दिसम्बर को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में हुई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल प्राप्त किए। इसमें कुल 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें निशांत राणा ने शॉट पुट थ्रो में स्वर्ण पदक व 100 मीटर दौड़ में काँस्य पदक, शिवानी ने ऊँची कूद में रजत पदक सुनीता देवी ने शॉट पुट थ्रो में काँस्य पदक प्राप्त किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और उनको बधाई व शुभकामनाएं दी। विदित है कि महाविद्यालय की तरफ से प्रोफेसर मोनिका ने टीम इंचार्ज के रूप में भूमिका निभाई। डॉ. विश्वजीत सिंह ने बच्चों को आश्वासन दिया की अगली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्राचार्य ने शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर मोनिका को भी बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रोहित सिंह, राहुल, आर्यन, निखिल, संदीप, आशीष, रोहित कुमार, कृति, अर्चना, मिनाक्षी, तनीषा, रीना तथा महाविद्यालय से प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, डॉ. दिलजीत सिंह, प्रोफेसर मनजीत सिंह, प्रोफेसर सुरेश चौधरी, प्रोफेसर रीमा, प्रोफेसर अल्का, प्रोफेसर शशि, प्रोफेसर भारती उपस्थित रहे।