: हिमाचल प्रांत की कोर कमेटी का किया गया गठन
: बोले-समाज के हर वर्ग को उनके अधिकारों के बारे में किया जाएगा जागरूक
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की प्रेस वार्ता नूरपुर में हुई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के सह निदेशक राजेश पठानिया की अध्यक्षता में संघ की आगामी कार्रवाई पर विचार किया गया तथा हिमाचल प्रांत की कोर कमेटी का गठन किया गया। राजेश पठानिया ने कहा की संघ ने अग्रिम पंक्ति में विद्यालयों के विद्यार्थियों को जागरूक करना तय किया है।संघ की कोर कमेटी ने समाज के हर वर्ग को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का भी लक्ष्य रखा है जिससे कि समाज का हर वर्ग, हर नागरिक स्वयं अपने अधिकारों की रक्षा कर सके।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की प्रांत स्तरीय कोर कमेटी में शामिल किए गए राजेश पठानिया सह निदेशक हिमाचल प्रदेश, राजेंद्र सिंह स्टेट प्रेसिडेंट गवर्नमेंट एम्पलाइज विंग, रणजीत राणा स्टेट सेक्रेटरी, अनिल गुलेरिया स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, विकास ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किए गए। इनके अलावा बुद्धिजीवियों में व्यापार मंडल जसूर के प्रधान राजू महाजन एवं ऋषि ओबेरॉय उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर समाज के साथ कार्य करने और समाज को जागरूक करने हेतु कार्य करने के लिए रणनीति बनाई गई।