आवाज़ ए हिमाचल
13 अगस्त । देश में आजादी के जश्न की तैयारियों के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बड़ा झटका लगा है। इसरो ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गुरुवार सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 यानी आई इन दि स्काई का प्रक्षेपण किया, मगर क्रायोजेनिक इंजन में आई तकनीकी खराबी की वजह से यह मिशन सफल नहीं हो पाया। इसरो अध्यक्ष के सिवन ने कहा कि प्रक्षेपण के क्रायोजेनिक चरण में देखी गई तकनीकी दिक्कतों के कारण इसरो का मिशन पूरी तरह से पूरा नहीं हो सका।