आवाज़ ए हिमाचल
21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शाहपुर के न्यू इरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी में योग की पाठशाला चली।सुबह 6 बजे से साढ़े सात बजे तक चली इस पाठशाला में लोगों को प्रत्यक्ष व वर्चुअल तौर पर विभिन्न आसनों व इनसे होने वाले लाभों के पाठ पढ़ाया।इस दौरान मुख्य योग शिक्षक रजनीश कुमार शर्मा ने लोगों को योगिंग,जॉगिंग,सूक्ष्म व्यायाम,सूर्य नमस्कार,प्राणायाम व ध्यान सहित विभिन्न आसन करवाएं तथा उनके महत्व की विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान योग प्रचारक व शिक्षक राजेन्द्र ने योग बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान करीब 400 लोगों ने घर बैठे वर्चुअल तरीके से योग का ज्ञान लिया,जबकि कार्यक्रम में 40 के करीब लोग कोरोना नियमों की पालना करते हुए प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए।योग शिक्षकों ने योग के माध्यम से कोरोना पर विजय पाने के गुर भी सिखाए।इस मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना को हराने व स्वस्थ रहने के लिए रोजाना योगासन करने का आह्वान किया।
स्कूल चेयरमैन कंचन भड़वाल व प्रिंसिपल सुषमा गुलेरिया ने योग शिक्षक रजनीश कुमार शर्मा व राजेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।उन्होंने योग के महत्व बारे भी जानकारी दी।इस मौके पर माया देवी,विद्या देवी,ओमी रानी,मूल राज,मधुबाला, शिवराम,राकेश कटोच सहित कई लोग व स्टूडेंट्स मौजूद रहे। लोगों को स्टूडेंट्स को योग का पाठ पढ़ाया।