आवाज़ ए हिमाचल
8 मार्च। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल (किंजा) की छात्रा शिवानी ठाकुर भाला फेंक प्रतियोगिता में चार बार राष्ट्रीय स्तर पर टॉप टेन में जगह बना चुकी हैं। शिवानी दो बार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और दो बार राष्ट्रीय स्कूल गेम्स खेल चुकीं हैं। वह हिमाचल स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर भी प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल कर चुकी हैं।
वर्ष 2018-19 में उन्होंने आंध्रप्रदेश के तिरुपति में आयोजित राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में सातवां और 10वां स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2018 में दिल्ली और 2019 में पटियाला में हुए राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में टॉप टेन में रहीं।
वर्ष 2018 में हमीरपुर में प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स में प्रथम और वर्ष 2019 में द्वितीय रही हैं।खास बात यह है कि उन्होंने बिना कोच ही भाला फेंक प्रतियोगिता में यह मुकाम हासिल किया है। खराहल घाटी के गांव तलोगी की 16 वर्षीय शिवानी ठाकुर पुलिस में सेवाएं देना चाहती हैं। 11वीं कक्षा की छात्रा शिक्षा पाने के लिए घर से करीब पांच किलोमीटर दूर विद्यालय पहुंचती हैं।