अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में शिमला ने बिलासपुर को 65 रनों से हराया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
27 फरवरी।बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणु क्रिकेट मैदान में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में शिमला ने बिलासपुर को 65 रनों से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। सुबह पहले शिमला ने बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 328 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया।

जिसमें वैभव कालटा ने नाबाद 132 सर्वाधिक रन बनाए कुशल पाल ने सर्वाधिक 124 रन बनाए। जबकि नमन ने 16 और अनिमेश ने 11 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से कार्तिक शर्मा ने दो, अनिकेत और हर्शित ने एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम ने लक्ष्य का पूरा करने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाबी तक नहीं पहुँच सकी।

बिलासपुर के कप्तान आर्यव्रत शर्मा ने चार छक्कों और दो चैकों की मदद से 67 रन बनाए जबकि सचित शर्मा ने 69, अर्नव भारद्वाज ने 62 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 263 रन ही बना पाई। वहीं शिमला टीम की ओर से लक्ष्य वर्मा ने दो विकेट हासिल किए जबकि सूरज बसोली, नमन, योगदीप और कुशल पाल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *