आवाज ए हिमाचल
29 मार्च। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र कैंपबेल बे के नजीदीक माना जा रहा है।
इसके पहले 21 मार्च को नगालैंड के मोकोकचुंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रही थी। भूकंप का केंद्र मोकोचुंग के पूर्व में 77 किमी की दूरी पर पर था। इसी महीने 6 मार्च को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी।