आवाज़ ए हिमाचल
17 नवंबर। पंचरुखी में हज़ारों किसानों के लिए सिर्फ अंग्रेजी खाद की 240 बोरियों से सरकार व विभाग ने किसानों के रोष को बढ़ावा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। क्षेत्र में गेंहू की फसल की बिजाई का कार्य जोरों पर है, पर 12-32-16 खाद न होने से किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। क्षेत्र के हजारों किसान के लिए लदोह, खुंड़ली व आंद्रेटा कृषि सोसायटी के लिए मात्र
240 बोरियां पहुंचीं, जो उनकी डिमांड से भी काफी कम थी। खाद पहुंचने से पहले ही किसान डिपुओं में पहुंच चुके थे । कम बोरियों के चलते डिपो होल्डर के लिए परेशानी हो गई । लोगों ने सरकार व संबंधित विभाग के प्रति गहरा रोष प्रकट किया। लोगों की मानें तो समय पर खाद न मिल पाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।