आवाज़-ए-हिमाचल
25 अक्टूबर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में कंपनी द्वारा कल कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी जो कि भिवानी राजस्थान में स्थित है, कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करने जा रही है।भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और दूरसंचार उपकरणों के निर्माण और संयोजन में संलग्न है। उन्होंने कहा कि इस साक्षात्कार में जमा दो, स्नातक, आईटीआई होल्डर, डिप्लोमा, बीटेक से संबंधित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपने साथ मूल प्रमाण पत्र जिसमें दसवीं व बारहवीं का सर्टिफिकेट, आईटीआई कोर्स का सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ साथ लाएं।