Spread the love
आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
4 जून: बद्दी पुलिस ने करीब चार में पहले गुम हुए एक मोबाइल फोन को ढूंढकर उसके मालिक को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक लगभग चार महीने पहले राजिन्द्र सिंह निवासी नवांग्राम, पंजैहरा ने पुलिस चौकी दभोटा में अपने मोबाईल गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस प्रभारी दभोटा ने उपरोक्त गुम हुए मोबाईल को साईबर सैल बद्दी को ढूंढने के लिए सूचित किया था। करीब चार महीने बाद साईबर सैल बद्दी ने गुम हुए मोबाईल को ढूंड निकाला । जिस पर प्रभारी पुलिस चौकी दभोटा विजय कुमार ने शिकायतकर्ता को दभोटा चौकी मे बुलाकर उसका मोबाईल फोन लौटाया ।
