आवाज़ ए हिमाचल
नाहन, 29 जनवरी। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक 28 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार युवती अपने पिता के शराब सेवन से काफी परेशान थी। जिससे घर के अंदर अक्सर कलह रहती थी। घटना के दिन भी युवती का पिता नशे में धुत था। मृतक युवती की पहचान 28 वर्षीय परमजीत कौर निवासी शिवपुर के तौर पर हुई है।
इससे पहले परमजीत कौर की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस को युवती के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को युवती के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।