आवाज ए हिमाचल
1 जनवरी। हिमाचल क्रिकेट टीम सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए तैयार है। शुक्रवार को बडोदरा के लिए रवाना होने वाली प्रदेश की टीम का पहला मैच 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ से होगा। इसके बाद 12 जनवरी को हिमाचल बडोदरा, 14 को गुजरात, 16 को उत्तराखंड और 18 जनवरी को महाराष्ट्र से भिड़ेगा। मार्च में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम हैं, क्योंकि यहीं से भी घरेलू खिलाडि़यों का प्रदर्शन आंका जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव सुमित शर्मा ने बताया कि टीम का चयन टूर्नामेंट के लिए कर लिया गया है। टूर्नामेंट के लिए हिमाचल प्रदेश को एलाइट-सी ग्रुप-बडोदरा में रखा गया है।
टीम में ऋषि धवन, प्रशांत चोपड़ा, अभिमन्यु राणा, रवि ठाकुर, शुभम नेगी, एंकात सेन, नितिन शर्मा, अमित कुमार, दिग्विजय सिंह रंगी, मनी शर्मा, अपूर्व बालिया, अक्ष वशिष्ठ, मयंक डागर, आयुष जम्वाल, अंकुश बेदी, पंकज जस्वाल, अर्पित गुलेरिया, नवीन कंवर, अभिनव अरोड़ा, प्रक्षित कश्यप व कंवर अभिनय शामिल हैं। कृष्ण मोहन कोच, अशोक ठाकुर असिस्टेंट कोच, जरनैल सिंह ट्रेनर, डा. सुरेश राठौड़ फीजियो, निशांत शर्मा वीडियो एनालिस्ट व विजय कुमार शर्मा मैनेजर के रूप में रहेंगे।