Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
09 जुलाई । जो लोग कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें इंटरस्टेट ट्रेवल के दौरान क्वारंटाइन करने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उनका कोविड टेस्ट भी न कराया जाए। ये सुझाव दिए हैं कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बने नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप और टीकाकरण पर बने टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने।
स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हालिया बैठक में ये सुझाव रखे गए। एक्सपट्र्स ने जो सिफारिशें की हैं वे देश से बाहर यात्रा करने वालों के लिए भी हैं। दोनों डोज लगवा चुके ऐसे लोग जिन्हें पहले कोविड हुआ था और रिकवर हो गए हैं ।
इस बैठक के मिनट्स राज्यों के बीच सर्कुलेट किए गए हैं ताकि इन्हें लागू किया जा सके। पूरी तरह वैक्सीनेटिड की कैटेगरी में वे लोग आएंगे जिन्हें दूसरी डोज लगे कम से कम दो हफ्ते हो चुके हैं।