जुखाला में मोबाइल दूकान में चोरी, पुलिस ने चंद घंटो में गिरफ्तार किए दोनों चोर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
27 मार्च।बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र में दो युवको ने एक मोबाइल रिपेयर की दूकान में चोरी को अंजाम दिया ।इन चोरो ने इस दूकान से दुकानदार का लैपटॉप , कुछ मोबाइल , मोबाइल एसेसरी तथा गल्ले से नगदी पर हाथ साफ़ किया ।प्राप्त आनकारी के अनुसार जुखाला के कॉलेज चौक पर अशोक कुमार मोबाइल रिपेयर की दूकान करता था।पुलिस को दिए ब्यान में अशोक ने बताया कि वे हर रोज की तरह शुक्रवार शाम को करीब 07:15 बजे दूकान बंद करके घर चला गया और शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे जब वह दूकान पर पहुंचा तो उसने देखा की दूकान के ताले टूटे हुए है तथा शटर के साथ लोहे की रोड पडी हुई थी।अशोक कुमार ने जब दुकान को खोल कर देखा तो दूकान के अन्दर से उसका लैपटॉप , पांच मोबाइल जो रिपेयर के लिए आए थे दो हैडफ़ोन चोरी हो चुके थे। जिनकी कीमत करीब 95000 रु थी।जब अशोक कुमार ने इस संधर्भ में आसपड़ोस में पूछताछ की तो उसे पता चला कि दो लड़के नवीन ठाकुर नालवाड निवासी तथा गोल्डी निवासी भोली उसकी दूकान के पास घूम रहे थे।अशोक कुमार ने पुलिस चौकी नम्होल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।जिसके बाद पुलिस ने इस संधर्भ में आईपीसी की धारा 457, 380 व 34 के तहत ऍफ़आईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।पुलिस ने मामला दर्ज करने के चाँद घटो के बाद ही दोनों आरोपी को सामन सहित गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि दूकानदार ने भी आरोपियों पर नजर राखी हुई थी और पुलिस भी इनकी तलाश कर रही थी।कुछ ही देर में दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर ब्रह्म्पुखर की तरफ को गए जिसकी सुचना दुकानदार ने पुलिस को दे दी। नम्होल पुलिस ने ब्रह्म्पुखर के पास नाकाबंदी कर दी और वहीँ बरमाणा थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ इन युवको के पीछे लग गए और इन्हें रस्ते में ही पकड़ लिया। इन दोनों युवको से चोरी का सामान बरामद हो गया है। जिसके बाद दोनों युवको ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा चंद घटे में ही आरोपियों को पकड़ का उनसे चोरी का सामान बरामद करने की हर तरफ चर्चा हो रही है और हर कोई पुलिस की इस कार्यवाही की सरहाना कर रहा है।वहीँ स्थानीय लोगो ने इन चोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ताकि बाकी लोगो को भी सबक मिले और भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न घटे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *