Spread the love
आवाज ए हिमाचल
23 जून। बिलासपुर के घुमारवीं में एक रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मारपीट में रेस्टोरेंट संचालक को चोटें भी आई हैं।शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट करने वाले ने उसकी दुकान पर तोडफ़ोड़ भी की तथा जान से मार देने की धमकियां भी दीं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उधर, डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।