आवाज़ ए हिमाचल
12 मई। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है। बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की ऐसी मारा मारी है कि कई मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है। इस सबके बीच कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें कुछ लोग पैसा लेकर कोविड मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखते हैं और बाकी को मना कर दिया जाता है। इस मामले में एंथनी नाम के एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है, जो सप्तागिरी हॉस्पिटल के मार्केटिंग एग्जूक्यूटिव के तौर पर काम करता है।
वह पैसे लेकर मरीजों को बेड अलॉट करता था। ज्वाइंट सीपी (क्राइम) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एंथनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब तक इस मामले में दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से दो कोरोना पॉजिटिव हैं।