आवाज ए हिमाचल
गौरव कौशिक, कांगड़ा
31 जनवरी: विकास खंड कांगड़ा के अंतर्गत रविवार को पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव किया जाना था लेकिन कोरम पूरा न होने के कारण यह चुनाव नहीं हो सका। इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि रविवार को पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने थे लेकिन इसके लिए दो तिहाई का बहुमत होना जरूरी था । कोरम पूरा न होने के कारण चुनाव को स्थगित किया गया है । उन्होंने बताया कि विकास खंड कांगड़ा के अंतर्गत कुल 25 पंचायत समिति सदस्य हैं जिसके लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनावों के लिए दो तिहाई मत होना जरूरी होता है जो कि 17 सदस्यो से बहुमत होता है।
लेकिन कुल 12 सदस्य ही आज उपस्थित हो सके । अन्य ने अपनी हाजिरी दर्ज नहीं कराई। अब 5 फरवरी को 11:00 बजे यह चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब दो तिहाई बहुमत होने का आवश्यकता नहीं है यदि अब 50 प्रतिशत भी सदस्य मौजूद होंगे यानी कि 13 सदस्य उपस्थित होने पर भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव करके चुन लिए जाएंगे। बता दे की रविवार को चुनावों में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस से सम्बंधित चुने हुए पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे जबकि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए पंचायत समिति के सदस्यों ने चुनाव में भाग नहीं लिया ।