आवाज ए हिमाचल
30 अप्रैल, इंदौरा: कोविड-19 से लोगों के वचाव व इसकी रोकथाम के लिए उपमंडल अधिकारी (ना) इंदौरा लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ स्वयं भी फील्ड में उतरे हुए हैं । शुक्रवार को इंदौरा के अंतर्गत पड़ते शेखूपुर में एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बाजार व दुकानों को सैनिटाइज करने की मुहिम चलाई जिसमें युवा सेवा संघ द्वारा सारी दुकाने सैनिटाइज की गई।
सोमिल गौतम ने युवा सेवा संघ की सेनिटाइजेशन मुहिम से जुड़ने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा सेवा संघ हर बार की तरह इस बार भी सैनिटाइजेशन मुहिम में बढ़ चढ़कर आगे आया है । सोमिल गौतम ने लोगों से अपील की कि सभी को सरकार द्वारा जारी एसओपी तथा दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, तभी हम कोरोना महामारी को रोक सकेंगे । उन्होंने संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने तथा एक दूसरे की मदद करने की भीअपील की।