एसएमएसी शिक्षकों को एक साल की एक्‍सटेंशन सीधे नहीं चुने जाएंगे महापौर उपमहापौर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के लिए होने वाले चुनाव पार्टी चिह्न पर लड़े जाएंगे। नगर निगम में चुन कर आने वाले पार्षद ही महापौर और उप महापौर का चयन करेंगे। प्रदेश के 2525 एसएमएसी शिक्षकों को एक साल का सेवा विस्‍तार भी दिया गया है।ये निर्णय हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठ में कुछ देर पूर्व लिए गए हैं। मंगलवार की बैठक के एजेंडा में 30 विषय थे। बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। इसके साथ यह साफ हो गया है कि पालमपुर, धर्मशाला, सोलन और मंडी नगर में महापौर और उपमहापौर सीधे नहीं चुने जाएंगे अपितु जो पार्षद चुन कर आएंगे वही इनका चयन करेंगे।

कई क्षेत्रों से मांग की जा रही थी कि महापौर- उप महापौर का चुनाव सीधे करवाया जाए। इसके अलावा एसएमसी यानी स्‍कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा नियुक्‍त किए गए शिक्षकों को भी राहत मिली है। उन्‍हें एक साल का सेवाविस्‍तार दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में पहले शिमला को नगर निगम का दर्जा प्राप्‍त था। उसके बाद धर्मशाला को यह दर्जा मिला आौर हाल में प्रदेश सरकार ने पालमपुर, सोलन और मंडी को भी नगर निगम का दर्जा दिया है।शिमला में चुनाव पहले ही हो चुके हैं नतीजतन सोलन, पालमपुर और मंडी नगर निगम के लिए चुनाव जल्‍द ही होंगे। राज्‍यपाल के अभिभाषण को भी मंजूरी दे दी गई है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी, 2021 से 20 मार्च 2021 तक चलेगा। सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी जबकि बजट 6 मार्च को पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *